जांच की बारीकियां सीखेंगे जवान
चाईबासा : जिले के जवान अब फिंगर प्रिंट व दूसरी आधुनिक तरीके से अनुसंधान की बारीकियां सीखेंगे. विशेषज्ञों की देखरेख में पुलिस लाइन में पुलिस जवानों को इसका प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके साथ ही पुलिसिया कार्रवाई से जुड़ी हर आधुनिक तकनीक से भी जवानों को लैस किया जायेगा. यहां बुधवार और गुरुवार को पुलिस जवानों […]
चाईबासा : जिले के जवान अब फिंगर प्रिंट व दूसरी आधुनिक तरीके से अनुसंधान की बारीकियां सीखेंगे. विशेषज्ञों की देखरेख में पुलिस लाइन में पुलिस जवानों को इसका प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके साथ ही पुलिसिया कार्रवाई से जुड़ी हर आधुनिक तकनीक से भी जवानों को लैस किया जायेगा.
यहां बुधवार और गुरुवार को पुलिस जवानों के लिए कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी. फिर परीक्षा में जवानों के उत्तर की जांच होगी. इसके बाद उनकी गलतियों को चिन्हित कर उन्हें विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जायेगा. परीक्षा में बढ़िया अंक प्राप्त करने वाले जवान शुक्रवार को पुरस्कृत भी किये जायेंगे.
इसे अमलीजामा पहनाने के लिए पुलिस लाइन में बुधवार को डीआइजी अरूण कुमार सिंह ने तीन दिवसीय पुलिय डय़ूटी मीट का उदघाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया. पुलिस लाइन में जवानों ने डीआइजी को सलामी दी. डीआइजी ने सभी से परिचय प्राप्त किया.
कांफ्रेंस हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन सार्जेट मेजर श्याम बिहारी सिंह, डीएसपी मुख्यालय बीएन सिंह और तीनों जिले से प्रशिक्षण के लिए चुने गये इंस्पेक्टर व सब इस्पेक्टर उपस्थित थे.