अवैध खनन पर जागा प्रशासन

शिकायत मिलते ही पहुंचेंगे अफसर चाईबासा : अवैध खनन की शिकायत आने पर शीघ्र कार्रवाई का आदेश उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीख पी ने मंगलवार को जारी किया है. जहां से भी अवैध खनन की शिकायत आ रही है, वहां तुरंत जाकर मामले की छानबीन करने तथा दोषी पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 8:06 AM
शिकायत मिलते ही पहुंचेंगे अफसर
चाईबासा : अवैध खनन की शिकायत आने पर शीघ्र कार्रवाई का आदेश उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीख पी ने मंगलवार को जारी किया है. जहां से भी अवैध खनन की शिकायत आ रही है, वहां तुरंत जाकर मामले की छानबीन करने तथा दोषी पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.
इस आशय का पत्र उपायुक्त ने पश्चिमी सिंहभूम के एसपी नरेंद्र सिंह, जिला खनन पदाधिकारी, चक्रधरपुर, जगन्नाथपुर तथा सदर एसडीओ को भेजा है.
आदर्श ग्राम को लेकर उपायुक्त से मिले सांसद
चाईबासा. प्रधानमंत्री के निर्देश पर सिंहभूम के सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने गोइलकेरा के कदईकेला गांव को गोद लिया है. इसे आदर्श ग्राम घोषित किया गया है. इस गांव में क्या-क्या होगा, कौन विभाग क्या काम करेगा, इसे लेकर सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने मंगलवार को उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीख पी से मुलाकात की. विकास का खाका तैयार करने के लिए आगामी 27 जनवरी को तमाम विभागों के साथ बैठक करने का निर्णय लिया गया. इस साथ सभी विभागों के साथ बैठककर इस गांव की विकास योजना को तैयार किया जायेगी.

Next Article

Exit mobile version