तीन पत्नियों का पति एक पत्नी के साथ हुआ गायब

किरीबुरू : कथित तौर से पति–पत्नी के रूप में रेलवे हाटिंग, मेघाहातुबुरू में रहने वाले बिरसा समद उर्फ नंगली एवं गांगी समद बीते बुधवार से रहस्यमय तरीके से गायब हैं. क्षेत्र में तरह–तरह की चर्चा है एवं किसी अनहोनी की आशंका जतायी जा रही है. समाचार लिखे जाने तक किसी भी प्रकार की शिकायत किरीबुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2013 4:21 AM

किरीबुरू : कथित तौर से पतिपत्नी के रूप में रेलवे हाटिंग, मेघाहातुबुरू में रहने वाले बिरसा समद उर्फ नंगली एवं गांगी समद बीते बुधवार से रहस्यमय तरीके से गायब हैं. क्षेत्र में तरहतरह की चर्चा है एवं किसी अनहोनी की आशंका जतायी जा रही है. समाचार लिखे जाने तक किसी भी प्रकार की शिकायत किरीबुरू थाने में दर्ज नहीं की गयी है.

जांच करने पहुंचे थाना प्रभारी

इधर मेघाहातुबुरू दक्षिण के मुखिया आलोक टोपनो की सूचना पर स्थानीय थाना प्रभारी सुरेश राम रेलवे हाटिंग जांच के लिये पहुंचे. क्षेत्र के लोगों ने बताया कि बिरसा समद ने तीन शादियां की थी एवं तीनों पत्नियां अलगअलग रहती हैं. बिरसा तीसरी पत्नी गांगी के साथ रहता था एवं उसके आठनौ माह का एक बच्‍चा था.

अनहोनी की आशंका

गांगी के पिता बिरसा नाग ने कहा कि दो साल पहले बिरसा समद हमारी बेटी गांगी (26) को भगा कर शादी की. आज उसके गायब होने की खबर मिली, जिसकी तलाश कर रहे हैं. बिरसा समद की झोपड़ी में एक टूटा हुआ डंडा पाया गया, जिसमें हल्के खून के निशान देखे गये. जिससे किसी अनहोनी की आशंका जतायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version