जिले में नक्सली बंद का मिलाजुला असर, चक्रधरपुर और बंदगांव में पोस्टरबाजी
किरीबुरू : भाकपा माओवादियों द्वारा आहूत 28 जुलाई की बंद की वजह से लौहांचल के तमाम प्राइवेट खदानों व क्रशरों में उत्पादन व डिस्पैच कार्य ठप रहा एवं लंबी दूरी की वाहन भी नहीं चलीं. इस कारण लगभग 10 करोड़ रुपये का नुकसान की संभावना जतायी जा रही है.
बंद के मद्देनजर जिला पुलिस, सीआरपीएफ व आइआरबी के जवान मुस्तैद दिखे तथा तमाम संवेदनशील स्थानों पर गश्त करते नजर आये. लंबी दूरी की वाहन नहीं चलने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. आम दिनों की तरह शहर की दुकानें खुली व छोटे वाहनों का परिचालन जारी रहा.
बंदी से पसरा रहा सन्नाटा
जगन्नाथपुर :बंदी के कारण जगन्नाथपुर में सन्नाटा पसरा रहा. लंबी दूरी की बसों का अपने–अपने प्रतिष्ठानों में ही लगी रही. इससे यात्री रहे परेशान रहे. बसों के इंतजार में यात्री घंटों स्टैंड में जमे रहे. कई यात्रियों को छोटे वाहन बुक कर अपने गंतव्य स्थानों में जाना पड़ा.
रविवार साप्ताहिक छोटा बाजार होने के कारण जगन्नाथपुर में कुछ चहल–पहल थी, लेकिन अन्य दिनों की तरह दुकानों में काफी कम ग्राहक देखे गये. दुकानदार ग्राहकों के इंतजार करते देखे गये. मुख्य मार्ग में सन्नाटा पसरा रहा. छिटपुट मालवाहक गाड़ियां चल रही थीं. वह भी डरे सहमे थे.
मनोहरपुर अंचल में रहा असर
मनोहरपुर : माओवादी बंद का असर मनोहरपुर व चिरिया में व्यापक रूप से देखने को मिला. मनोहरपुर में दुकान व संस्थाएं बंद रही. वहीं साप्ताहिक हाट भी फीका रहा. मनोहरपुर से रांची, बड़बिल, चाईबासा की बसें नहीं चलीं.
इसी तरह यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं चिरिया बस स्टैंड में भी सन्नाटा पसरा रहा. चिरिया से मनोहरपुर के बीच वाहन नहीं चला. नक्सली बंदी के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने बाजार स्थलों में गश्ती करते रहे. वहीं वाहन जांच अभियान भी चलाया गया.
सोनुवा में सूनी रही सड़कें
सोनुवात्नबंद का सोनुवा में असर दिखा. पिछले दिनों गोइलकेरा के कदमडीहा पंचायत के मुखिया की हत्या हो जाने के कारण सोनुवा की सड़कों पर कुछ अधिक ही सन्नाटा पसरा रहा. बंद से सोनुवा में लगने वाला साप्ताहिक हाट भी पूरी तरह प्रभावित रहा. प्रशासन ने एहतियातन सड़कों पर गश्ती बढ़ा दी है. इस दौरान कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
नोवामुंडी में मिला–जुला असर
नोवामुंडीत्नन्बंदी का नोवामुंडी में मिला–जुला असर रहा. नोवामुंडी बाजार खुले. जन–जीवन सामान्य रहा. लौह–अयस्क ढुलाई ठप रही. क्रशर व माइंस में उत्पादन–डिस्पैच नहीं हुआ.
आनंदपुर में बंद रहीं दुकानें
आनंदपुरत्नबंदी आनंदपुर प्रखंड में भी देखा गया. आनंदपुर प्रखंड की सभी दुकानें बंद रही. मनोहरपुर से रोबोकेरा, उंडूदा, डूमीरता व घाट बाजार तक चलने सवारी वाहन भी नहीं चली. जिससे सड़कों में सन्नाटा पसरा रहा.
बंद का मिला–जुला असर
गुवात्नगुवा के आस–पास के क्षेत्र में माओवादियों के बंद का मिला–जुला असर देखा गया. खदानों व रेलवे साइडिंग में मजदूरी कार्य ठप रहे. बंद के दौरान कुछ दुकानें खुली रहीं. लंबी दूरी की बसें भी बंद रहीं. इस दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
माओवादी बंद का पूर्ण असर
गोइलकेरात्नमाओवादी बंद का गोइलकेरा में व्यापक असर दिखा. बंद को लेकर सुबह से ही दुकानें नहीं खुली. वाहनों का भी परिचालन नहीं के बराबर रहा. महादेवशाल में श्रवणी मेला को लेकर लोगों को दो पहिया वाहन में ही चलते देखा गया. रविवार का दिन होने के कारण यह बंदी और व्यापक दिखी. पुलिस भी बंद को लेकर पेट्रोलिंग करते देखी गई .