भाजपा बनायेगी एक लाख सदस्य
चाईबासा : जिला भाजपा द्वारा जिले भर में सदस्यता अभियान को युद्ध स्तर पर शुरू करने तथा एक लाख सदस्य बनाने के शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति को लेकर गुरुवार को परिसदन में पदाधिकारियों की एक बैठक आहूत की. इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजू पांडे ने की. बैठक में सदस्यता अभियान को गति देने पर विचार-विमर्श […]
चाईबासा : जिला भाजपा द्वारा जिले भर में सदस्यता अभियान को युद्ध स्तर पर शुरू करने तथा एक लाख सदस्य बनाने के शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति को लेकर गुरुवार को परिसदन में पदाधिकारियों की एक बैठक आहूत की.
इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजू पांडे ने की. बैठक में सदस्यता अभियान को गति देने पर विचार-विमर्श किया गया. जिले के मंडल पदाधिकारियों, सदस्यता प्रमुखों व सहायकों को अभियान से संबंधित निर्देश दिये गये. उन्हें बताया गया कि प्रत्येक पदाधिकारी ऑनलाइन सौ सदस्य बनायेगा और सक्रिय सदस्य की सीमा में आयेगा. इस अवसर पर पदाधिकारियों को सदस्यता अभियान के नियम भी बताये गये. बताया कि सदस्य बनाते समय यह ध्यान रखें कि सदस्य एक ही बूथ से बने विशेष परिस्थितियों में अगले बूथ से जोड़ा जा सकता है.
पांचों विधानसभा के मंडलों के पदाधिकारियों को विस्तार से समझाया गया कि सदस्यता देते वक्त यह ध्यान रखा जाये कि सदस्यता एक ही विधानसभा की हो व एक बूथ से ही हो.
क्षेत्रवार की जायेगी बैठक. पार्टी सदस्य बनाने के लक्ष्य को लेकर चली भाजपा सदस्यता अभियान को गति देने के लिये क्षेत्रवार बैठक की जायेगी. सभी प्रखंड अध्यक्ष पंचायत अध्यक्ष व बूथ लेबेल एजेंट के साथ बैठ कर इसके सफल क्रियान्वयन के लिए नीति तैयार करने को लेकर निर्देशित किया जायेगा. मौके पर लक्ष्मण गिलुवा, बड़कुंअर गागराई, जेबी तुबिद, नगर अध्यक्ष शुरू नंदी, पुतकर हेंब्रम,जवाहर बानरा, दिनेश यादव, प्रताप कटियार आदि उपस्थित थे.