ठंड में नौ से दो बजे तक चलेगा आंगनबाड़ी केंद्र

चाईबासा : चाईबासा सदर प्रखंड की सीडीपीओ रीना साहु ने गुरुवार को अपने कार्यालय के बाहर सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ बैठक की. इसमें निर्णय लिया गया कि अगले आदेश तक सभी आंगनबाड़ी केंद्र ठंड के कारण नौ बजे से दो बजे तक चलेगी. साथ ही सभी सेविकाएं इस दौरान केंद्र में ही मौजूद रहेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 5:52 AM
चाईबासा : चाईबासा सदर प्रखंड की सीडीपीओ रीना साहु ने गुरुवार को अपने कार्यालय के बाहर सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ बैठक की. इसमें निर्णय लिया गया कि अगले आदेश तक सभी आंगनबाड़ी केंद्र ठंड के कारण नौ बजे से दो बजे तक चलेगी.
साथ ही सभी सेविकाएं इस दौरान केंद्र में ही मौजूद रहेगी. निरीक्षण के दौरान गायब पाये जाने पर तत्काल कार्रवाई होगी. गणतंत्र दिवस को लेकर सभी केंद्रों में झंडोत्तोलन व झांकी की तैयारी करेगें. पुलिस लाइन में आयोजित मुख्य समारोह में झांकी प्रस्तुत की जायेगी. सभी सेविका को निर्देश दिया गया कि 16 फरवरी को सभी टीएचआर के तहत आरटीएफ का उठाव हर हाल में करेंगे. इस मौके पर महिला पर्यवेक्षिका पूर्णिमा बक्सी, भाग्यवती मुमरू, प्रभा विश्वकर्मा आदि उपस्थित थीं.