सफारी पलटी, एक की मौत

चाईबासा का व्यवसायी घायल मृतक चालक भी चाईबासा का पोटका : हाता–टाटा मुख्य मार्ग पर तुड़ी लाइन होटल (पोटका थाना क्षेत्र) के समीप सोमवार को सफारी पलटने से चालक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि सफारी में सवार व्यवसायी शंभु अग्रवाल घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए जमशेदपुर ले जाया गया. व्यवसायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2013 4:34 AM

चाईबासा का व्यवसायी घायल

मृतक चालक भी चाईबासा का

पोटका : हाताटाटा मुख्य मार्ग पर तुड़ी लाइन होटल (पोटका थाना क्षेत्र) के समीप सोमवार को सफारी पलटने से चालक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि सफारी में सवार व्यवसायी शंभु अग्रवाल घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए जमशेदपुर ले जाया गया.

व्यवसायी शंभु अग्रवाल चाईबासा के टुंगरी के रहनेवालें हैं, जो अपनी सफारी (ओड़िशा 09 जे, 8801) में चालक विकास प्रसाद एवं अन्य के साथ जमशेदपुर जा रहे थे. तुड़ी लाइन होटल के पास उनकी सफारी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी. गाड़ी चार दफे पलटी. घटनास्थल पर ही चालक विकास प्रसाद (उम्र-32, पिताकिसन प्रसाद साव) की मौत हो गयी.

वहीं व्यवसायी शंभु अग्रवाल घायल हो गये. उन्हें तत्काल तारा सेवा सदन हाता में प्राथमिक चिकित्सा कराने के बाद टीएमएच ले जाया गया.

दुर्घटना के दौरान सफारी गाड़ी ने सड़क किनारे खड़े दो युवकों को भी चपेट में ले लिया. दोनों युवक लखन हांसदा (केसरसोरा, राजनगर) एवं दिवान टुडू (रुगड़ीडीह, ओड़िशा) भी घायल हो गये. इधर घटना की सूचना मिलते ही पोटका थाना के एएसआइ विजय सिंह दल बल के साथ पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेजा.

Next Article

Exit mobile version