चोरी गयी स्कूटी जब्त,तीन हिरासत में
चक्रधरपुर : रविवार को चक्रधरपुर एतवरी बाजार से चोरी कर ले जा रहे स्कूटी को जब्त करते हुए थाना प्रभारी ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है.जानकारी के अनुसार रेलवे ठेकेदार आलोक बोस अपने दो पहिया वाहन को विपिन स्टोर के समीप दिन के लगभग 11 बजे खड़ा कर निजी कार्य से कहीं गये […]
चक्रधरपुर : रविवार को चक्रधरपुर एतवरी बाजार से चोरी कर ले जा रहे स्कूटी को जब्त करते हुए थाना प्रभारी ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है.जानकारी के अनुसार रेलवे ठेकेदार आलोक बोस अपने दो पहिया वाहन को विपिन स्टोर के समीप दिन के लगभग 11 बजे खड़ा कर निजी कार्य से कहीं गये थे. कुछ ही मिनट बाद आकर देखा तो वाहन गायब था.
इसकी सूचना लिखित में चक्रधरपुर थाना में दी गयी है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छानबीन शुरू कर दी. देर शाम भारत भवन के पास उक्त वाहन को ले जाते हुए पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया. समाचार लिखे जाने तक आरोपियों से पूछताछ की जा रही थी.