19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजगार क्षमता बढ़ाने को डिजिटल कौशल प्रशिक्षण जरूरी : गोपाल

जैंतगढ़ में टीसीएसब्रिज आइटी प्रोजेक्ट ने 31 महिला उद्यमियों को दिया डिजिटल कौशल प्रशिक्षण

प्रतिनिधि, जैंतगढ़

टीसीएसब्रिज आइटी प्रोजेक्ट की ओर से हाटगम्हरिया प्रखंड की जयपुर पंचायत भवन में 31 महिला उद्यमियों को तीन दिवसीय डिजिटल कौशल प्रशिक्षण दिया गया. पहले दिन टीसीएसब्रिज आइटी प्रोजेक्ट हेड केटी कॉरनो व जयपुर पंचायत के मुखिया गोपाल हेंब्रम ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. गोपाल ने कहा कि आज के जमाने में डिजिटल कौशल प्रशिक्षण बहुत जरूरी है. डिजिटल कौशल सीखने से महिलाओं में क्षमता विकास के साथ रोजगार क्षमता बढ़ती है. इस तरह प्रशिक्षण सीखने के लिए महिलाओं को आगे आना बेहद जरूरी है. प्रशिक्षक के रूप में नवीन कुमार महतो, सूरजमनी मारडी व केटी करनो द्वारा प्रशिक्षण सत्र के पहले दिन कंप्यूटर से परिचित होना, कंप्यूटर संचालन की बुनियादी जानकारी, वर्ड प्रोसेसर का उपयोग करना, कंप्यूटर का अधिक उपयोग करना और दूसरे दिन कंप्यूटर पर विभिन्न एप्लिकेशन सीखना, एक्सेल सीट, पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन, इंटरनेट का व्यवहार, सुरक्षा और संरक्षा साइबर सुरक्षा और जागरूकता आदि, तीसरे दिन वित्तीय सेवाओं और प्रबंधन में आईटी अनुप्रयोग, डिजिटल उपकरण के रूप में फोन का उपयोग आदि की जानकारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें