हड़िया पीकर महिला की मौत
सारंडा : छोटानागरा के बाइहातु में घटी घटना, गांव में शोक किरीबुरू : हड़िया पीने के बाद छोटानागरा थाना क्षेत्र के बाइहातु गांव निवासी सुराय चांपिया (22) पति सचिन चांपिया की मौत सेल अस्पताल किरीबुरू में बीती रात इलाज के क्रम में हो गयी. सुराय के पति सचिन ने बताया कि शनिवार को सुराय छोटानागरा […]
सारंडा : छोटानागरा के बाइहातु में घटी घटना, गांव में शोक
किरीबुरू : हड़िया पीने के बाद छोटानागरा थाना क्षेत्र के बाइहातु गांव निवासी सुराय चांपिया (22) पति सचिन चांपिया की मौत सेल अस्पताल किरीबुरू में बीती रात इलाज के क्रम में हो गयी. सुराय के पति सचिन ने बताया कि शनिवार को सुराय छोटानागरा साप्ताहिक हाट गयी थी.
यहां उसने हड़िया का सेवन किया था. शाम छह बजे वह घर आयी. रात्रि 7-8 बजे उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. उसके आवाज में बदलाव आने लगा. रात लगभग ग्यारह बजे उसे सेल अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. सचिन ने पुलिस को बताया कि पत्नी के साथ उसका कोई विवाद नहीं था तथा मेहनत मजदूरी से ही परिवार की जीविका चलती है. पत्नी के पोस्टमार्टम के लिए वाहन की व्यवस्था तक कर पाने की स्थिति में सचिन नहीं था. पवन मुंडारी (सेल कर्मी) व अन्य के सहयोग से महिला को पोस्टमार्टम के भेजा गया.