12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटना में दो युवकों की मौत

राजनगर/हाता : हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग पर रविवार की रात खैरबनी गांव के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी. इसके बाद दुर्घटना से नाराज ग्रामीणों ने शव के साथ हाता-चाईबासा मार्ग को जाम कर दिया. ग्रामीण मुआवजे देने की मांग कर रहे थे. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाने […]

राजनगर/हाता : हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग पर रविवार की रात खैरबनी गांव के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी. इसके बाद दुर्घटना से नाराज ग्रामीणों ने शव के साथ हाता-चाईबासा मार्ग को जाम कर दिया. ग्रामीण मुआवजे देने की मांग कर रहे थे. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने.
ग्रामीण मृतक के परिजनों को घटनास्थल पर पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं. दुर्घटना के बाद हाइवा चालक व खलासी वाहन को छोड़ कर फरार हो गया.
जानकारी के अनुसार हाइवा गाड़ी (जेएच05एएम7641) चाईबासा की ओर जा रही थी. इस दौरान खैरबनी के पास विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल (जेएच05बीबी 1516) को हाइवा ने अपनी चपेट में ले लिया. मोटरसाइकिल पर दो युवक सवार थे.
दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. एक युवक की पहचान पोटका थाना क्षेत्र के हेंसलडीह के उदय हांसदा के रूप में की गयी है. वहीं दूसरे युवक की पहचान साईं मुमरू के रूप में की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें