चाकू-कुल्हाड़ी मारकर किया जख्मी, गंभीर
गुवा : गुवा अंबिका करुवा व दो साथियों ने मिल कर सचिन कुमार केसरी को चाकू व कुल्हाड़ी से वार कर जख्मी कर दिया. सभी नशे की हालत में थे. सचिन को पीठ व हाथ में गंभीर चोटें आयी हैं. सचिन ने गंभीर हालत में ही चाकू छीन कर अंबिका करुवा की पीठ पर घोप […]
गुवा : गुवा अंबिका करुवा व दो साथियों ने मिल कर सचिन कुमार केसरी को चाकू व कुल्हाड़ी से वार कर जख्मी कर दिया. सभी नशे की हालत में थे. सचिन को पीठ व हाथ में गंभीर चोटें आयी हैं. सचिन ने गंभीर हालत में ही चाकू छीन कर अंबिका करुवा की पीठ पर घोप दिया.
आस–पास के लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया. अंबिका करुवा सेवानगर का रहने वाला है. गुवा सेल माइंस के गेरेज में खलासी का काम करता है. सचिन रेलवे मार्केट का रहने वाला है तथा टायर दुकान में पंक्चर बनाने का काम करता है.