रिजल्ट नहीं दिया तो जायेगी नौकरी
लापरवाह जनसेवक व कृषि मित्रों को डीसी की खुली चेतावनी चाईबासा : समाहरणालय सभागर में उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीख पी ने सोमवार को कृषि टास्क फोर्स की बैठक की. जिसमें, वैसे जनसेवक और किसान मित्र को हटाने का निर्देश दिया जो काम नहीं कर रहे हैं या काम में रुचि नहीं ले रहे हैं. कार्रवाई के […]
लापरवाह जनसेवक व कृषि मित्रों को डीसी की खुली चेतावनी
चाईबासा : समाहरणालय सभागर में उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीख पी ने सोमवार को कृषि टास्क फोर्स की बैठक की. जिसमें, वैसे जनसेवक और किसान मित्र को हटाने का निर्देश दिया जो काम नहीं कर रहे हैं या काम में रुचि नहीं ले रहे हैं.
कार्रवाई के लिए काम नहीं करने वाले जनसेवक और किसान मित्रों की सूची जिला कृषि पदाधिकारी से मांगी. प्रखंड कृषि पदाधिकारियों ने जनसेवकों द्वारा काम में सहयोग नहीं करने की शिकायत की थी.
चाईबासा, मझगांव, मंझारी, जगन्नाथपुर, हाटगम्हरिया, गुदड़ी से केसीसी आवेदन कम आने पर नाराजगी जाहिर की एवं केसीसी आवेदन जिम्मेवारी से जमा करवाने का आदेश दिया. ऐटिक सेंटर में शीघ्र बिजली का कनेक्शन कराने की बात कही.
जिला कृषि पदाधिकारी कामेश्वर झा ने जिले में वर्षा की स्थिति, आच्छादन, खाद की उपलब्धता, रोपा की स्थिति तथा मक्का बीज वितरण की जानकारी उपायुक्त को दी. मौके पर आत्मा के परियोजना निदेशक पंकज सिंह तथा सभी प्रखंडों के बीएओ व बीटीएम उपस्थित थे.