भोलेनाथ की आज निकलेगी बारात, भूत-पिशाच बनेंगे बाराती

चाईबासा : महाशिवरात्रि महोत्सव के लिए चाईबासा के शिवालय सजधज कर तैयार हो गये है. गुरु परिवार की ओर से शहर के 12 शिवालयों में महाशिवरात्रि अभिषेक व हवन की समय-सूची जारी की गयी है. सुबह 11.30 बजे करणी मंदिर में गणपति अभिषेक के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी. रूद्राभिषेक सुबह एक बजे होगा. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 11:33 AM
चाईबासा : महाशिवरात्रि महोत्सव के लिए चाईबासा के शिवालय सजधज कर तैयार हो गये है. गुरु परिवार की ओर से शहर के 12 शिवालयों में महाशिवरात्रि अभिषेक व हवन की समय-सूची जारी की गयी है. सुबह 11.30 बजे करणी मंदिर में गणपति अभिषेक के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी. रूद्राभिषेक सुबह एक बजे होगा.
इसके अलावा भूतनाथ मंदिर में चार बजे, शिवालय सदर बाजार में 6.30 बजे, डीवीसी मंदिर में 8 बजे, मोची साई मंदिर में 9.30 बजे, कुम्हार टोली साढ़े 10 बजे, प्रजापति मंदिर साढ़े 11 बजे, पुलिस लाइन मंदिर में साढ़े 12.55 बजे, सदर थाना मंदिर में 2.00 बजे, सिद्धेश्वर मंदिर में तीन बजे, टुंगरी ओवरब्रिज में चार बजे व शंभू मंदिर में 5.10 बजे से रूद्राभिषेक किया जायेगा. इसके अलावा खाकी मंदिर में बुधवार को सुबह साढ़े 11 बजे महाशिवरात्री हवन व शाम सात बजे प्रसाद वितरण किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version