सरकारी नीतियां समय पर लागू करना ही प्राथमिकता
चाईबासा : कोल्हान के नये आयुक्त अरुण ने बुधवार को कार्यभार संभाल लिया. अरुण ने निवर्तमान आयुक्त आलोक गोयल की जगह ली है. अरुण इससे पहले खान सचिव के पद पर थे. आलोक गोयल का तबादला सांस्थनिक वित्त व कार्यकम सचिव के पद पर हो जाने के बाद अरुण को कोल्हान आयुक्त की जिम्मेवारी मिली […]
चाईबासा : कोल्हान के नये आयुक्त अरुण ने बुधवार को कार्यभार संभाल लिया. अरुण ने निवर्तमान आयुक्त आलोक गोयल की जगह ली है. अरुण इससे पहले खान सचिव के पद पर थे. आलोक गोयल का तबादला सांस्थनिक वित्त व कार्यकम सचिव के पद पर हो जाने के बाद अरुण को कोल्हान आयुक्त की जिम्मेवारी मिली है. पदभार संभालने के बाद आयुक्त ने कहा कि सरकार की नीतियों को समय पर लागू करना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी.
जल्द ही करेंगे समीक्षा
अवैध खनन पर पूछे गये सवाल पर आयुक्त ने कहा कि अब चूंकि मैं खान सचिव नहीं हूं, इस कारण इस पर कुछ भी अभी कहना ठीक नहीं रहेगा. उन्होंने बताया कि वह तो आज ही ज्वाइन कर रहे हैं. मामले को देखेंगे फिर आगे बात करेंगे. लीज व खासमहल की जमीनों के संबंध में भी नये आयुक्त ने कहा कि वे चीजों को समझने में थोड़ा समय लेंगे. फिर प्रक्रिया के अनुसार तमाम चीजों को समय पर पूरा करने की जिम्मेवारी का निर्वहन करेंगे.