मुखिया हत्याकांड का सूत्रधार धराया
चाईबासा : मुखिया जयपाल पुरती की हत्या में गिरफ्तार ग्रामीण मुंडा के बेटे सुरेंद्र सुरीन उर्फ डेले की गिरफ्तारी के बाद मामला मृतक और मुंडा के बेटे के बीच लेवी उठाने का विवाद के रूप में सामने आया है. इस मामले में गिरफ्तार सुरेंद्र ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में पुलिस को बताया कि उसने फरवरी […]
चाईबासा : मुखिया जयपाल पुरती की हत्या में गिरफ्तार ग्रामीण मुंडा के बेटे सुरेंद्र सुरीन उर्फ डेले की गिरफ्तारी के बाद मामला मृतक और मुंडा के बेटे के बीच लेवी उठाने का विवाद के रूप में सामने आया है.
इस मामले में गिरफ्तार सुरेंद्र ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में पुलिस को बताया कि उसने फरवरी 2013 में गांव में नक्सलियों द्वारा किये गये बैठक में खाने पीने की व्यवस्था की थी. उस पर नक्सलियों के लिये सूचना एकत्र कर व लेवी संग्रह करने का काम की जिम्मेदारी भी थी.
सुरेंद्र को उसके गांव में पिता मुंडा के रहते हुए मुखिया जयपाल द्वारा खाली जमीन को अपने मनमानी ढंग से लोगों को पैसे लेकर देने के कारण नाराजगी थी. नक्सलियों को उसने जमीन हड़पने व लेवी की हेराफेरी करने की बात कह कर मुखिया के विरुद्ध खड़ा कर दिया. इन सभी बातों की जानकारी बुधवार को डीएसपी मुख्यालय बीएन सिंह के समक्ष अभियुक्त मुंडा पुत्र सुरेंद्र सुरीन ने पत्रकारों को बताया.