अस्पताल में तीन दिन से नहीं है पानी

चक्रधरपुर : अनुमंडल अस्पताल का आपूर्ति पंप खराब, मरीज व स्वास्थ्यकर्मी परेशान चक्रधरपुर : आपूर्ति पंप खराब हो जाने से पिछले तीन दिनों से अनुमंडल अस्पताल में पानी नहीं है. जिससे स्वास्थ्यकर्मियों व मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्वास्थ्यकर्मियों व मरीजों को अस्पताल के बाहर स्थित चापाकल से पानी लाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 5:04 AM

चक्रधरपुर : अनुमंडल अस्पताल का आपूर्ति पंप खराब, मरीज व स्वास्थ्यकर्मी परेशान

चक्रधरपुर : आपूर्ति पंप खराब हो जाने से पिछले तीन दिनों से अनुमंडल अस्पताल में पानी नहीं है. जिससे स्वास्थ्यकर्मियों व मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्वास्थ्यकर्मियों व मरीजों को अस्पताल के बाहर स्थित चापाकल से पानी लाना पड़ रहा है. मरीजों ने कहा कि गर्मी का मौसम आने से पहले ही अस्पताल में पानी की किल्लत शुरू हो गयी है. डीप बोरिंग व चापाकल खराब होने से मरीज स्वच्छ पेयजल के लिए तरस रहे हैं.

अस्पताल में लगा एक्वॉगार्ड मशीन से भी पानी नहीं मिलता है. अस्पताल में तीन दिन से पानी नहीं होने के कारण सफाई भी नहीं की गयी है. जिससे मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्वास्थ्यकर्मियों ने कहा कि प्रसव, ड्रेसिंग आदि स्वास्थ्य संबंधी कार्य करने के बाद हमें पानी नहीं मिल रहा है. जिससे हमें हाथ धोने के लिए काफी दिक्कत हो रही है.अस्पताल में पोटका महतो साई निवासी प्रमीला महतो, बोड़दा गांव की पालो बोदरा, इटिहासा की गुरूवारी हांसदा, कोमाई के ननिका जोंको, केरा भुईयां साई की सुनिता नायक, तिलोपोदा की पार्वती बोदरा अस्पताल में इलाज करा रही हैं.

Next Article

Exit mobile version