चित्कार से गूंजा बायसाइ व दिउरीसाई, हर परिवार गमगीन

जगन्नाथपुर/नोवामुंडी : बायसाई गांव में दिलीप बोबोंगा ने अपने घर में स्थित रिंग कुआं (50 फीट गहरा) की सफाई कराने के लिए जयसिंह पूर्ति से डीजल मशीन ली थी. इस पंपिंग मशीन को पानी की निकासी के लिए रिंग कुआं में 30 फीट भीतर ले जाकर लकड़ी के तख्ते पर रखा था. लेकिन पंपिंग मशीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 5:11 AM

जगन्नाथपुर/नोवामुंडी : बायसाई गांव में दिलीप बोबोंगा ने अपने घर में स्थित रिंग कुआं (50 फीट गहरा) की सफाई कराने के लिए जयसिंह पूर्ति से डीजल मशीन ली थी. इस पंपिंग मशीन को पानी की निकासी के लिए रिंग कुआं में 30 फीट भीतर ले जाकर लकड़ी के तख्ते पर रखा था.

लेकिन पंपिंग मशीन स्टार्ट नहीं हो रहा था. दिलीप ने जयसिंह पूर्ति को मशीन चालू करने के लिए बुलाया. कुआं में तीस फीट नीचे जयसिंह पूर्ति, दिलीप बोबोंगा व दिनेश जेराई उतरे थे. जयसिंह ने कुआं से पानी निकालने के लिए मशीन स्टार्ट की.

मशीन के चालू होते ही एक साथ काफी मात्र में धुआं निकला. इधर चालू होने के दो मिनट बाद ही मशीन बंद हो गयी. लेकिन इस बीच कुआं के अंदर धुआं भरने के कारण तीनों युवक बेहोश होकर पानी में गिर गये. दिनेश जेराई पर धुआं व गैस का प्रभाव कम पड़ा था. इसके कारण मौके पर मौजूद ग्रामीण किसी तरह दिनेश जेराई को कुआं से बाहर निकालने में कामयाब रहे. उन्हें तत्काल चंपुआ अस्पताल ले जाकर भरती कराया गया. जबकि जयसिंह पूर्ति व दिलीप बोबोंगा कुआं में 20 फीट पानी में गिर कर डूब गये. काफी मशक्कत के बावजूद दोनों युवकों को बाहर निकालने में ग्रामीण नाकाम रहे. 24 घंटे के बाद शव को सीढ़ी व रस्सी के सहारे बाहर निकाला गया.

दो युवकों की मौत से गांव में मातम छाया हुआ है. घटना के बाद पूर्व विधायक सह झामुमो नेता मंगल सिंह बोबोंगा घटनास्थल पर पहुंचे व पंचायत अध्यक्ष जयसिंह पूर्ति के शोक संतप्त परिजनों से मिले. इस मौके पर केंद्रीय सदस्य इजहार राही, मुखिया हीरामोहन पूर्ति, मुंडा महेंद्र पूर्ति समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version