Advertisement
कुआं में दम घुटने से दो की मौत, एक गंभीर
नोवामुंडी/जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र की मनगांव पंचायत अंतर्गत बायसाई गांव में एक कुआं क ी डीजल पंप मशीन से सफाई के दौरान दम घुटने से जयसिंह पूर्ति (30) व दिलीप बोबोंगा (25) की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य युवक दिनेश जेराई को गंभीर स्थिति में ओड़िशा के चंपुआ अस्पताल में भरती कराया गया […]
नोवामुंडी/जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र की मनगांव पंचायत अंतर्गत बायसाई गांव में एक कुआं क ी डीजल पंप मशीन से सफाई के दौरान दम घुटने से जयसिंह पूर्ति (30) व दिलीप बोबोंगा (25) की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य युवक दिनेश जेराई को गंभीर स्थिति में ओड़िशा के चंपुआ अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना बुधवार दोपहर की है.
गुरुवार को काफी मशक्कत के बाद दोपहर बाद दोनों युवकों के शवों को बाहर निकाला गया. जगन्नाथपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया है. मृतक जयसिंह पूर्ति कादाजामदा पंचायत अंतर्गत उलीहातु के दिउरीसाई गांव का रहने वाला था. वह झामुमो कमेटी का पंचायत अध्यक्ष भी था.
गैस से हुई मौत : सब इंस्पेक्टर : जगन्नाथपुर थाना के सब इंस्पेक्टर रोहित कुमार सिंह ने बताया कि रिंग कुआं के भीतर पंपिंग मशीन से निकली जहरीली धुआं व मिथेन गैस की चपेट में आने से दोनों की मौत हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement