साइकिल से गोवा से गोइलकेरा पहुंचा

गोइलकेरा : ग्रामीण भारत की झलक को नजदीक से देखने की ललक में एक साइकिल चालक शनिवार को गोइलकेरा पहुंचा. दिल्ली एनसीआर फरीदाबाद का रहने वाला विकास नेगी आइटी इंजीनियर है. वह टेक महिंद्रा में नौकरी करता है.जनवरी पहली तारीख को विकास नेगी पूणा से गोवा नववर्ष मनाने गया हुआ था. वहीं से उसे ग्रामीण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 7:35 AM
गोइलकेरा : ग्रामीण भारत की झलक को नजदीक से देखने की ललक में एक साइकिल चालक शनिवार को गोइलकेरा पहुंचा. दिल्ली एनसीआर फरीदाबाद का रहने वाला विकास नेगी आइटी इंजीनियर है. वह टेक महिंद्रा में नौकरी करता है.जनवरी पहली तारीख को विकास नेगी पूणा से गोवा नववर्ष मनाने गया हुआ था.
वहीं से उसे ग्रामीण भारत देखने की इच्छा हुई. वहीं से विकास व उसका दोस्त नवजोत सिंह साइकिल से निकल गये. उनका सफर कन्याकुमारी तक साथ रहा.कन्याकुमारी से नवजोत ने साथ छोड़कर अपनी यात्राा समाप्त कर ली. लेकिन वहां से विकास की यात्रा शुरू हुई तथा रामेश्वरम,पंडिचेरी, हैदराबाद ,नागपुर, रायपुर, राउरकेला होते हुए गोइलकेरा पहुंची. विकास गोइलकेरा में थोड़ी देर रूक कर सिक्किम की यात्रा पर साइकिल से निकल पड़े. इस बाबत विकास ने कहा की ग्रामीण भारत की झलक नजदीक से देखने की उसकी तमन्ना थी जिसको लेकर वह साइकिल लेकर भारत भ्रमण के लिए निकल गया. इस सफर में विकास और उनका साइकिल अकेला है.

Next Article

Exit mobile version