जैंतगढ़ में लकड़बग्घा की संदिग्ध मौत

जैंतगढ़ : हाथियों के दहशत के बाद अब जैंतगढ़ के आसपास के क्षेत्रों में जंगली जानवरों की मौजूदगी दहशत का कारण बनने लगी है. सोमवार को जगन्नाथपुर प्रखंड के छनपदा एवं पोकाम के बीच स्थित राजबंध तालाब के किनारे एक लकड़बग्घा मृत पाया गया. लकड़बग्घा के मुंह से खून निकल रहा था. राजाबसा गांव निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 1:31 AM
जैंतगढ़ : हाथियों के दहशत के बाद अब जैंतगढ़ के आसपास के क्षेत्रों में जंगली जानवरों की मौजूदगी दहशत का कारण बनने लगी है. सोमवार को जगन्नाथपुर प्रखंड के छनपदा एवं पोकाम के बीच स्थित राजबंध तालाब के किनारे एक लकड़बग्घा मृत पाया गया. लकड़बग्घा के मुंह से खून निकल रहा था.
राजाबसा गांव निवासी आशा सुबह शौच के लिए तालाब की ओर गयी तो उसकी नजर इस मृत जानवर पर पड़ी. पहले तो वह डर गयी, लेकिन जानवर के मुंह से खून निकलता देख उसकी हिम्मत बढ़ी. वह उसे उठाकर ग्रामीणों को दिखाने के लिए राजाबासा ले आयी. उसके बाद ग्रामीणों और आने-जाने वालों की भीड़ जुट गई. लोगों ने इसे बाघ प्रजाति का लकडबग्घा बताया. समाचार लिखे जाने तक वन विभाग को मृत लकड़बग्घा की सूचना नहीं थी. लकड़बग्घा की मौत कैसे हुई इसका अभी तक पता नहीं चल सका है. लोगों में इस बात की चर्चा है कि जहरीला पदार्थ के सेवन से लकड़बग्घा की मौत हुई है.

Next Article

Exit mobile version