चाईबासा में बनेगा शॉपिंग मॉल

जिला परिषद. 3.20 करोड़ के मॉल का प्रोजेक्ट तैयार, स्वीकृति का इंतजार चाईबासा : जिला परिषद चाईबासा शहर की हृदयस्थली में शॉपिंग माल बनाने जा रहा है. चार मंजिला इस मॉल पर 3 करोड़ 20 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. जिला में आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह पहला शॉपिंग मॉल होगा. शहर के डीडीसी आवास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 1:32 AM
जिला परिषद. 3.20 करोड़ के मॉल का प्रोजेक्ट तैयार, स्वीकृति का इंतजार
चाईबासा : जिला परिषद चाईबासा शहर की हृदयस्थली में शॉपिंग माल बनाने जा रहा है. चार मंजिला इस मॉल पर 3 करोड़ 20 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. जिला में आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह पहला शॉपिंग मॉल होगा. शहर के डीडीसी आवास के पीछे स्थित खाली पड़ी जिला परिषद की जमीन में मॉल बनने का इसी साल शुरू हो जायेगा. मॉल के निर्माण के लिए जमशेदपुर के आर्किटेक्ट से डिजाइन बनाया गया है.
मॉल में मीटिंग व मैरेज हॉल भी
चार मंजिला शॉपिंग मॉल 1600 वर्ग फुट के दायरे में बनेगा. इसके ग्राउंड फ्लोर पर पार्किग की व्यवस्था होगी. पहले तल्ला में 24 बड़ी दुकान बनायी जायेंगी. दूसरे तल्ले में कार्यालय रहेंगे. तीसरे तल्ले में मैरेज सह मीटिंग हॉल बनाया जायेगा. वहीं चौथे तल्ले में आगंतुकों के रुकने की व्यवस्था होगी.
जिला परिषद का राजस्व बढ़ने की उम्मीद
शॉपिंग जिला परिषद के आय का बड़ा श्रोत बनेगा. इसका बड़ा फायदा यह होगा कि वर्तमान में कर्मचारियों की कमी से जूझ रही जिला परिषद अस्थायी कर्मचारी रखकर कार्य का सुचारु संचालन कर सकेगी. मॉल से आने वाली आमदनी अस्थायी कर्मचारियों के वेतन मद पर खर्च की जायेगी. शॉपिंग मॉल प्रोजेक्ट को स्वीकृति के लिए सरकार के पाद भेजा जायेगा. सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद प्रोजेक्ट का डीपीआर बनेगा. इसके बाद इस पर काम शुरू हो सकेगा.

Next Article

Exit mobile version