45 किलो का केन बम बरामद

बंदगांव/सोनुवा : सीआरपीएफ व बंदगांव पुलिस टीम ने शनिवार को नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. शनिवार को सुबह साढ़े दस बजे पुलिस को पोड़ंगेर में छापेमारी के दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय के निर्माणाधीन भवन से केन बम बरामद किया. केन बम का वजन करीब 45 किलो है. बताया जाता है कि नक्सलियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2015 8:41 AM

बंदगांव/सोनुवा : सीआरपीएफ व बंदगांव पुलिस टीम ने शनिवार को नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. शनिवार को सुबह साढ़े दस बजे पुलिस को पोड़ंगेर में छापेमारी के दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय के निर्माणाधीन भवन से केन बम बरामद किया. केन बम का वजन करीब 45 किलो है. बताया जाता है कि नक्सलियों ने पुलिस छापामारी अभियान को विफल करने के लिये दो सौ मीटर दूर तक तार से बम को जोड़ दिया था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पोड़ंगेर विद्यालय के निर्माणाधीन भवन में बम रखा गया है. इसके बाद बंदगांव थाना प्रभारी केके झा व सीआरपीएफ 60 बटालियन की टीम पोड़ंगेर जाकर केन बम बरामद किया. पश्चिमी सिंहभूम पुलिस कप्तान एस आइकल राज के मुताबिक नक्सलियों ने पुलिस को उड़ाने के लिये केन बम लगाया था. इसे पुलिस ने उनके मंसूबों को नाकाम कर दिया. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version