सास की हत्या में बहू गिरफ्तार
चाईबासा : सौतेली सास को डायन के संदेह में पीट-पीट कर हत्या करने की मुख्य आरोपी बहू सुबनी चातोम्बा को हाटगम्हरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस मामले में मृतका की एक और बहू जानकी चातोम्बा तथा हत्या के बाद शव को जलाने के आरोप रोया चातोम्बा, कैरा चातोम्बा, चुम्बरू चातोम्बा […]
चाईबासा : सौतेली सास को डायन के संदेह में पीट-पीट कर हत्या करने की मुख्य आरोपी बहू सुबनी चातोम्बा को हाटगम्हरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस मामले में मृतका की एक और बहू जानकी चातोम्बा तथा हत्या के बाद शव को जलाने के आरोप रोया चातोम्बा, कैरा चातोम्बा, चुम्बरू चातोम्बा व कानु चातोम्बा व मृतका की बहू जानकी चातोम्बा को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पुलिस के मुताबिक आमडीह गांव के कांडेसाही टोला निवासी जुना चातोम्बा काफी समय से बीमार चल रहा था. जुना की भाभी जानकी व सुबनी ने उसे गांव के ओझा बुधराम चातोम्बा को दिखाया था. ओझा ने इसके लिये जुना की सौतेली मां बुधनी को जिम्मेदार ठहराया. ओझा ने बताया कि डायन किये जाने के कारण उसकी तबीयत ठीक नहीं हो रही. इसे लेकर 25 फरवरी को दोनों बहुओं ने मिलकर अपनी सौतेली सास बुधनी की बुरी तरह पिटाई की थी. जिसके कारण उसकी मौत हो गयी थी. दूसरे दिन दोनों बहुओं ने गांव के चार लोगों की मदद से सास के शव को गड्ढा खोदकर पहले दफनाना चाहा, लेकिन बाद में गड्ढे में ही आग लगाकर शव जला दिया. ग्रामीणों से सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने अधजला शव जब्त कर लिया. शुक्रवार को ही पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.