17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाहर से आये मरीजों पर रखें नजर

चाईबासा : सदर अस्पताल के बहुद्देशीय भवन में बुधवार को स्वाइन फ्लू पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण सदर अस्पताल के डॉक्टर बीके सिंह व डॉक्टर बीके पंडित ने जिले के सभी प्रखंड व निजी अस्पतालों से आये डॉक्टरों को स्वाइन फ्लू की पहचान का तरीका बताया. इसमें बताया गया कि बुखार […]

चाईबासा : सदर अस्पताल के बहुद्देशीय भवन में बुधवार को स्वाइन फ्लू पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण सदर अस्पताल के डॉक्टर बीके सिंह व डॉक्टर बीके पंडित ने जिले के सभी प्रखंड व निजी अस्पतालों से आये डॉक्टरों को स्वाइन फ्लू की पहचान का तरीका बताया.
इसमें बताया गया कि बुखार के साथ खांसी, गले में खराश, नाक बहना या जुकाम के साथ शरीर में दर्द, सिरदर्द, ठंडा, डायरिया, उल्टी होना, सुस्ती होना आदि स्वाइन फ्लू के प्रमुख लक्षण है1 उपचार में छींकते-खांसते समय मुंह और नाक को रूमाल या कपड़े से ढ़कने, आंख, नाक, मुंह को छूने से पहले साबुन से हाथ धोने या जहां तक संभव हो इन अंगों को न छूने की सलाह दी गयी. बीमार व्यक्ति के पास जाने से बचने व आम आदमी को 104 नंबर पर चिकित्सा सलाह लेने को कहा गया है. मौके पर डीएमओ डॉ संजय कुजूर, एसीएमओ डॉ चंद्रावती बोईपाई, डीपीएम निरमल कुमार दास, डीपीसी जेम्स सेमुयेल सोय, अदमज अजीम के अलावा कई डॉक्टर प्रशिक्षण में उपस्थित थे.
सभी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कीट
सीएस जगत भूषण प्रसाद ने कहा कि स्वाइन फ्लू की जांच के लिए जिला के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर भीटीएम कीट जांच हेतु उपलब्ध है. इस किट के मदद से गले के लार (स्वाब) को निकाल कर कोलकाता के एनआइइडी अस्पताल भेजा जायेगा. सदर अस्पताल में अलग से एक कमरे में दो बेड स्वाइन फ्लू के मरीज के लिए सुरक्षित रखा गया है व यहां जरूरी दवा भी उपलब्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें