सीआरपीएफ जवान ने गोली मारकर जान दी

चक्रधरपुर के आसनतलिया कैंप में तैनात था खगड़िया जयप्रकाश नगर का निवासी था रंजन चाईबासा/चक्रधरपुर : पोड़ाहाट में नक्सली ऑपरेशन के लिए चक्रधरपुर के आसनतलिया कैंप में तैनात सीआरपीएफ 60वीं बटालियन के जवान रंजन कुमार (36) ने बुधवार की सुबह लगभग छह बजे सर्विस राइफल(इंसास) से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के समय वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2015 6:29 AM
चक्रधरपुर के आसनतलिया कैंप में तैनात था
खगड़िया जयप्रकाश नगर का निवासी था रंजन
चाईबासा/चक्रधरपुर : पोड़ाहाट में नक्सली ऑपरेशन के लिए चक्रधरपुर के आसनतलिया कैंप में तैनात सीआरपीएफ 60वीं बटालियन के जवान रंजन कुमार (36) ने बुधवार की सुबह लगभग छह बजे सर्विस राइफल(इंसास) से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के समय वह कैंप में डयूटी पर था.
रंजन कुमार मूल रूप से बिहार के खगड़िया जिला अंतर्गत जयप्रकाश नगर का निवासी था. दो दिन पूर्व ही रंजन ने मोकामा घाट से तबादला के बाद आसनतलिया कैंप में योगदान दिया था. पुलिस व सीआरपीएफ के आला अधिकारी आत्महत्या की वजह डिप्रेशन बता रहे है.
बुधवार की सुबह लगभग छह बजे अचानक कैंप में गोली चलने की आवाज आयी. फायरिंग की आवाज से कैंप में भगदड़ मच गयी. कैंप के डयूटी पर तैनात अन्य जवान घटनास्थल पहुंचे तो रंजन को लहूलुहान गिरा पाया. गले से लगाकर चलायी गयी इंसास की गोली सिर को छेद करते हुए निकल गयी थी. जवानों ने घटना की जानकारी आला अधिकारियों को दी.
इसके बाद रंजन को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही चक्रधरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर डयूटी पर तैनात अन्य सीआरपीएफ जवानों से भी पूछताछ की है. एक मार्च को ही रंजन पश्चिम सिंहभूम पहुंचा था. दो मार्च को उसने ड्यूटी पर योगदान दिया. फौज में 15 साल की नौकरी का यह उसका आखिरी साल था.

Next Article

Exit mobile version