चाईबासा : जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) के कर्मचारियों की होली फीकी बीती. आवंटन नहीं होने के कारण यहां प्रतिनियुक्त डीआरडीए के निदेशक व 20 कर्मचारियों को कई माह से वेतन नहीं मिल पा रहा. डीआरडीए निदेशक गणोश कुमार को जहां अगस्त माह से वेतन नहीं मिला है, वहीं यह कार्यरत लगभग 20 कर्मचारियों को अक्तूबर माह से वेतन नहीं मिल पाया है. कई कर्मचारी तो बिना वेतन ही सेवानिवृत हो चुके है.
कई-कई माह से वेतन नहीं मिलने के कारण इन कर्मचारियों के समक्ष आर्थिक परेशानी खड़ी हो गयी है. कहा जा रहा है कि कर्मचारियों के वेतन मद में केंद्र सरकार की ओर से अब तक आवंटन नहीं दिया गया है. जिसके कारण कर्मचारी बगैर वेतन के कार्य करने को मजबूर है.
