वाहन पलटने से एक की मौत, 12 घायल
चाईबासा : झींकपानी बाजार से सवारी लेकर केंजरा जा रही कमांडर जीप (ओआर-09डी/5044) शनिवार की शाम सात बजे पलट गयी. यह घटना टोंटो थाना क्षेत्र के शालीकुटी के बारूगोदाम के पास घटी. दुर्घटना में कमांडर पर सवार केंजरा निवासी टेपरा हेस्सा (45) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि उसमें सवार 12 लोग घायल […]
चाईबासा : झींकपानी बाजार से सवारी लेकर केंजरा जा रही कमांडर जीप (ओआर-09डी/5044) शनिवार की शाम सात बजे पलट गयी. यह घटना टोंटो थाना क्षेत्र के शालीकुटी के बारूगोदाम के पास घटी. दुर्घटना में कमांडर पर सवार केंजरा निवासी टेपरा हेस्सा (45) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि उसमें सवार 12 लोग घायल हो गये.
घायलों में गलागुटू निवासी मुकरू हेस्सा (48), चोबा हेस्सा (45), केंजरा निवासी दुलारी हेस्सा (30), जानकी हेस्सा (30), शुरु हेस्सा (48), मोती हेस्सा (26), रुईबारी हेस्सा (50), मदन हेस्सा (33), सुत्री हेस्सा (50), बिष्टु हेस्सा (50), दशमु हेस्सा (45) तथा जानो हेस्सा (55) शामिल हैं. घायलों में महिलाओं की संख्या ज्यादा है. महिलाओं की गोद में होने के कारण छोटे बच्चे चोटिल होने से बच गये. दुर्घटना स्थल पर टोंटो थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने एसीसी के एंबुलेंस से घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. कमांडर में ढाई दर्जन लोग सवार थे. गाड़ी मोड़ के पास सड़क के ढलान पर अनियंत्रित होकर पलट गयी. पुलिस ने कमांडर को जब्त लिया है.