टाटा कॉलेज के छात्रों ने फूंका कुलपति का पुतला

चाईबासा : टाटा कॉलेज के छात्रों ने कुलपति डॉ सलील राय को हिटलरशाह करार देते हुए उन पर कोल्हानवासियों की उपेक्षा का आरोप लगाया है. छात्रों ने बुधवार को कुलपति के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंकते हुए रैली निकालकर उनका पुतला दहन किया. विभिन्न मांगों के समर्थन में रैली टाटा कॉलेज छात्रावास से निकाली गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2013 1:13 AM

चाईबासा : टाटा कॉलेज के छात्रों ने कुलपति डॉ सलील राय को हिटलरशाह करार देते हुए उन पर कोल्हानवासियों की उपेक्षा का आरोप लगाया है. छात्रों ने बुधवार को कुलपति के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंकते हुए रैली निकालकर उनका पुतला दहन किया.

विभिन्न मांगों के समर्थन में रैली टाटा कॉलेज छात्रावास से निकाली गयी.

इस दौरान कुलपति डॉ सलील राय, उपकुलपति डॉ शुक्ला महंती प्रिंसिपल सचिव डॉ डीके तिवारी का पुतला लेकर छात्र कुलपति कार्यालय पहुंचे और नारे लगाये. छात्रों ने कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार के सामने तीनों पदाधिकारियों का पुतला दहन किया.

बातचीत का प्रस्ताव ठुकराया

विवि प्रशासन की ओर से गार्ड द्वारा लाये गये बातचीत के न्योता आंदोलनरत विद्यार्थियों ने ठुकरा दिया. उनका कहना था कि अब आंदोलन होगा. परीक्षा समाप्त होने के बाद को आंदोलन तेज करने सहित कॉलेज विश्वविद्यालय में ताला जड़ने की चेतावनी दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version