डायरिया से एक की मौत, आठ गंभीर

जगन्नाथपुर : तोड़ांगहातु पंचायत में डायरिया से स्थिति बेकाबू होती जा रही है. डायरिया से पंचायत में एक महिला की मौत हो चुकी है जबकि आठ प्रभावितों को हालात बिगड़ने के बाद मंगलवार की रात अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि पंचायत के माटासाई में पांच दिन पूर्व ही डायरिया ने दस्तक दे दी थी. एक दर्जन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2013 1:15 AM

जगन्नाथपुर : तोड़ांगहातु पंचायत में डायरिया से स्थिति बेकाबू होती जा रही है. डायरिया से पंचायत में एक महिला की मौत हो चुकी है जबकि आठ प्रभावितों को हालात बिगड़ने के बाद मंगलवार की रात अस्पताल पहुंचाया गया.

हालांकि पंचायत के माटासाई में पांच दिन पूर्व ही डायरिया ने दस्तक दे दी थी. एक दर्जन से अधिक लोग डायरिया से प्रभावित थे. लेकिन उन्हें चिकित्सा सुविधा नहीं मिल सकी. मंगलवार शाम पांच बजे डायरिया से मादे लागुरी (18) की मौत हो जाने के बाद प्रशासन की नींद टूटी.

मंगलवार की रात लगभग नौ बजे स्थिति गंभीर होने पर चार लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर लाया गया. रात में ही गांव में स्वास्थ्य टीम भेजी गयी. जबकि मेजो लागुरी (35), नितिमा लागुरी (28), लक्ष्मण गोप (40), मंगल बदुड़िया (15) सहित अन्य को अस्पताल पहुंचाया गया.

यहां मरीजों को स्लाइन अन्य दवा दी गयी. बुधवार को डायरिया पीड़ित गीता सिंकु, बुधनी दिग्गी, तुलसी लागुरी, सोमवारी बदुड़िया को स्वास्थ्य केंद्र लाकर जांच के बाद दवा दी गयी. बुधवार को भी गांव में मेडिकल टीम भेजे जाने की सूचना है. मुखिया दनमन सिंकु सूचना मिलते ही गांव पहुंचे और पीड़ितों से हालचाल की जानकारी ली. उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र की खराब सेवा पर सवाल किया.

Next Article

Exit mobile version