ढाई टन अवैध कोयला जब्त, चालक धराया
मुंडुई स्थित भट्ठा में कोयला गिराने जा रहा था ट्रक, अवैध कारोबारियों में हड़कंप जैंतगढ़ : जैंतगढ़ पुलिस शिविर के समीप रविवार को तड़के तीन बजे पुलिस ने छापेमारी में ढ़ाई टन अवैध कोयला लदे एक पिकअप वैन जब्त किया है. इस मामले में पुलिस ने पिकअप चालक रमेश पिंगुवा को गिरफ्तार किया है. पुलिस […]
मुंडुई स्थित भट्ठा में कोयला गिराने जा रहा था ट्रक, अवैध कारोबारियों में हड़कंप
जैंतगढ़ : जैंतगढ़ पुलिस शिविर के समीप रविवार को तड़के तीन बजे पुलिस ने छापेमारी में ढ़ाई टन अवैध कोयला लदे एक पिकअप वैन जब्त किया है. इस मामले में पुलिस ने पिकअप चालक रमेश पिंगुवा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि पिकअप वैन(ओडी-09 बी/ 0868) अवैध कोयला लाद कर मुंडुई स्थित भट्ठा मे गिराने जा रहा था.
वाहन सहित 90 बोरी कच्चा कोयला जब्त कर जगन्नाथपुर थाना भेज दिया गया है. इस मामले की प्राथमिकी जगन्नाथपुर थाने मे दर्ज की गयी है. जगन्नाथपुर थाना प्रभारी रामेश्वर राम ने बताया कि माफिया डांगुवापोसी से माल की रैकी कर पहले कलैया जंगल में जमा करते हैं और फिर यहां से माल की सप्लाई होती है. पुलिस अनुसंधान में जुटी है. अब अवैध कारोबारी एवं माफियाओं पर अंकुश लगेगा. पुलिस की नियमित पेट्रोलिंग व औचक छापेमारी जारी है.