बंदियों के रहन-सहन की जांच

सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश पर निरीक्षण मिली कमियां, सर्वोच्च न्यायालय को जायेगी रिपोर्ट चाईबासा : चाईबासा व्यवहार न्यायालय के सीजेएम मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित 11 सदस्य टीम ने सोमवार को चाईबासा जेल का निरीक्षण किया गया. इस दौरान विधि-व्यवस्था, बुनियादी सुविधाएं, खाने की सुविधा, शौचालय की सुविधा, मेडिकल की सुविधा, रहने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 3:56 AM
सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश पर निरीक्षण
मिली कमियां, सर्वोच्च न्यायालय को जायेगी रिपोर्ट
चाईबासा : चाईबासा व्यवहार न्यायालय के सीजेएम मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित 11 सदस्य टीम ने सोमवार को चाईबासा जेल का निरीक्षण किया गया. इस दौरान विधि-व्यवस्था, बुनियादी सुविधाएं, खाने की सुविधा, शौचालय की सुविधा, मेडिकल की सुविधा, रहने की व्यवस्था, कम्यूनिकेशन, मनोरंजन, शिक्षा आदि की जानकारी ली. इस दौरान जांच टीम ने कई खामियां पायी. टीम की ओर से जांच रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को भेजी जायेगी.
टीम में डालसा के सचिव संजय कुमार, सिविल सजर्न डॉ जगत भूषण प्रसाद, एडीसी अजीत शंकर, बार अध्यक्ष निरंजन साहु, सचिव रामेश्वर प्रसाद, अधिवक्ता केशव प्रसाद, पीपी इंचार्ज सुरेंद्र प्रसाद, डीएसपी मुख्यालय प्रमोद सिन्हा, पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार, पीडब्ल्यूडी के कनीय अभियंता आदि शामिल थे. निरीक्षण के क्रम में सर्किल इंस्पेक्टर सुधीर कुमार, सदर थानेदार अनिल सिंह भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version