किरीबुरू : छोटानागरा थाना अंतर्गत बहदा गांव निवासी सोनाराम सिद्धू (पिता माचु सिद्धू) की हत्या गांव के ही बोंडल चांपिया (पिता पांडु चांपिया) ने तीर मारकर कर दी गयी. घटना बीती रात लगभग साढ़े 10 बजे की बतायी जा रही है. हत्या बोंडल चांपिया या उसके सगे भाई मछुआ चांपिया ने की है इसे लेकर अब भी उहापोह की स्थिति बनी हुई है.
हत्या की सूचना ग्रामीणों ने छोटानागरा पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने गांव में जाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. हत्या का कारण अंधविश्वास व झाड़फूंक को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है. किरीबुरू एसडीपीओ सह प्रशिक्षु आइपीएस अंजनी कुमार झा ने बताया कि हत्या का आरोपी मृतक सोनाराम के घर झाड़-फूंक करने गया था. यहां किसी बात को लेकर विवाद होने पर उसने सोनाराम पर तीर चला चला दी.
रात में घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि हत्यारा विक्षिप्त है एवं वह झाड़-फूंक भी करता था. फिलहाल पुलिस गांव को घेर कर संदिग्ध आरोपियों की धड़-पकड़ में जुटी हुई है.