एक माह से जिंदगी व मौत के बीच जूझ रही सपानी

जैंतगढ़ : डांगुवापोसी के पूर्ति दिधिया गांव में सपानी पूर्ति व उसके एक साल के बेटे को पति मुन्ना पूर्ति ने केरोसिन छिड़ककर जिंदा जलाने की कोशिश की. घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया. बुधवार को पीड़ित महिला के पिता ने शक्ति रुपा महिला समिति की अध्यक्ष प्रमीला पात्रो को घटना की जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 2:14 AM
जैंतगढ़ : डांगुवापोसी के पूर्ति दिधिया गांव में सपानी पूर्ति व उसके एक साल के बेटे को पति मुन्ना पूर्ति ने केरोसिन छिड़ककर जिंदा जलाने की कोशिश की. घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया. बुधवार को पीड़ित महिला के पिता ने शक्ति रुपा महिला समिति की अध्यक्ष प्रमीला पात्रो को घटना की जानकारी देकर मदद की गुहार लगायी. तब एक माह बाद मामले का खुलासा हुआ. इस मामले से अब तक पुलिस भी अनजान है.
दो वर्ष पूर्व मुन्ना पूर्ति से सपानी की शादी हुई थी. शराब पीकर मुन्ना हमेशा अपनी पत्नी से मारपीट किया करता था. छह फरवरी को मुन्ना ने सपानी को घर के भीतर जिंदा जलाने के लिए आग लगा दी और बाहर से कुंडी लगाकर फरार हो गया. घटना के दो दिन बाद पड़ोसियों ने इसकी सूचना सपानी के पिता को दी. इसके बाद पिता व भाई सुभाष दिघिया पहुंचे और सपानी को पहले चंपुआ फिर क्योंझर व फिर कटक ले गये. यहां से गरीबी के कारण सपानी का इलाज करने में असमर्थन परिजन उसे वापस लेकर बरला आ गये जहां उसका देहाती उपचार कराया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version