चाईबासा : मुर्शिदाबाद के ओनापुर निवासी सेंदू सेक ने गुरुवार शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मजदूर ने जोड़ापोखर के चौधरी टोला में फांसी लगाकर जान दी. रात में उसे खाना खाने के लिए बुलाया गया तो वह नहीं आया. इसके बाद आसपास के लोग उसके कमरे के पास गये.
तो उसका शव कमरे में झूलता देखा गया. पुलिस के अनुसार सेंदू का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था. प्लास्टिक की रस्सी से का फंदा बनाकर वह वह खपरैल के घर में बांस की बल्ली से झूलता पाया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.