मंझगांव में झमाझम बारिश, ओले गिरे
मंझगांव : मंझगांव में रविवार की शाम अचानक मौसम ने करवट ली. शाम को आंधी के साथ लगभग आधे घंटे तक झमाझम बारिश का नजारा देखने को मिला. इस दौरान ओला भी बरसे. जिसके कारण जनजीवन कुछ देर के लिये प्रभावित रहा. लेकिन बाद में मौसम सुहावना हो गया. देर शाम आयी आंधी से कई […]
मंझगांव : मंझगांव में रविवार की शाम अचानक मौसम ने करवट ली. शाम को आंधी के साथ लगभग आधे घंटे तक झमाझम बारिश का नजारा देखने को मिला. इस दौरान ओला भी बरसे. जिसके कारण जनजीवन कुछ देर के लिये प्रभावित रहा. लेकिन बाद में मौसम सुहावना हो गया.
देर शाम आयी आंधी से कई झोपड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है. कई लोगों की छत्तों के छप्पर हिल गया. हालांकि आंधी में किसी नुकसान की सूचना नहीं मिली है. अलबत्ता आंधी के कारण मौसम में ठंड का असर महसूस किया गया.