प्रशासन जिम्मेदारी को पुख्ता करेगा : डीसी

चाईबासा : सपानी जैसे मामलों में प्रशासन अपनी जिम्मेदारी व जबावदेही को और पुख्ता करेगा, लेकिन इसके साथ आम नागरिकों को भी जागरूक होना होगा. यह कहना है पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीक पी का. सपानी के हालात पर डीसी ने कहा कि उसे अस्पताल से घर नहीं ले जाना था. क्योंकि उसकी हालत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 12:42 AM
चाईबासा : सपानी जैसे मामलों में प्रशासन अपनी जिम्मेदारी व जबावदेही को और पुख्ता करेगा, लेकिन इसके साथ आम नागरिकों को भी जागरूक होना होगा. यह कहना है पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीक पी का. सपानी के हालात पर डीसी ने कहा कि उसे अस्पताल से घर नहीं ले जाना था.
क्योंकि उसकी हालत गंभीर थी तथा एक भी गलत कदम से उसकी जान पर आ सकती थी. उन्होंने सदर अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया है कि ऐसे में मामलों में रेफर की प्रक्रिया भर से काम का इतिश्री न कर ले. बल्कि जब तक मरीज रेफर किये गये अस्पताल तक नहीं पहुंचे तब तक इसे ट्रेक पर रखे. उन्होंने समाज सेवियों से भी आग्रह किया है इस तरह के मामले समय रहते सामने लाये तथा प्रशासन के साथ सहयोग के लिये आगे आये. सपानी को एमजीएम में इलाज की बेहतर व्यस्था उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सरकारी कर्मचारी को दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version