डीसी के औचक निरीक्षण में छह गायब मिले

चाईबासा/मझगांव : कुमारडुंगी प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों व कार्यालयों का औचक दौरा कर उपायुक्त अबु बक्कर सिद्दीख पी ने अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये छ: शिक्षकों व अधिकारियों का वेतन रोकने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने कार्यवाही करते हुये इनसे बिना सूचना के अनुपस्थित रहने का कारण पूछा है. सोमवार को उपायुक्त अबुबक्कर ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2013 2:26 AM

चाईबासा/मझगांव : कुमारडुंगी प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों कार्यालयों का औचक दौरा कर उपायुक्त अबु बक्कर सिद्दीख पी ने अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये : शिक्षकों अधिकारियों का वेतन रोकने का निर्देश दिया है.

उपायुक्त ने कार्यवाही करते हुये इनसे बिना सूचना के अनुपस्थित रहने का कारण पूछा है. सोमवार को उपायुक्त अबुबक्कर ने कुमारडुंगी प्रखंड कार्यालय, उप्क्रमित मध्य विद्यालय कलैया, सेंद विजा कस्तूरबा बालिका विद्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र मेरमोसाइ, कलैया गांव के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 59 का औचक निरीक्षण किया.

कुमारडुंगी प्रखंड कार्यालय में आधार कार्ड बनाने की स्थित का भी जायजा लिया. इस कार्रवाई में उनके साथ प्रशिक्षु आइएएस रविशंकर शुक्ला भी थे.

Next Article

Exit mobile version