जगन्नाथपुर-नोवामुंडी मार्ग घंटों जाम
जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर-हाटगम्हरिया मार्ग पर पोदनसाई पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार को पिकअप वैन व बाइक में टक्कर हो गयी. टक्कर में 8 वर्षीय स्कूली बच्ची प्रिया सिंकू तथा बाइक चालक सिंगराय हेस्सा गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं. दुर्घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने हाटगम्हरिया-जगन्नाथपुर-नोवामुंडी मार्ग को जाम कर दिया. ग्रामीण घायल स्कूली बच्ची […]
जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर-हाटगम्हरिया मार्ग पर पोदनसाई पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार को पिकअप वैन व बाइक में टक्कर हो गयी. टक्कर में 8 वर्षीय स्कूली बच्ची प्रिया सिंकू तथा बाइक चालक सिंगराय हेस्सा गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं. दुर्घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने हाटगम्हरिया-जगन्नाथपुर-नोवामुंडी मार्ग को जाम कर दिया. ग्रामीण घायल स्कूली बच्ची का बेहतर इलाज कराने की मांग प्रशासन से कर रहे थे.
सड़क जाम के बाद मौके पर पहुंचे बीडीओ प्रदीप महतो व सीओ डॉ प्रमोद कुमार ने ग्रामीणों से वार्ता की. काफी मान-मनौव्वल के बाद गाड़ी मालिक से घायल का इलाज कराने के आश्वासन पर साढ़े तीन घंटे बाद सड़क जाम को लगभग ढ़ाई बजे खत्म कराया गया. घटना सुबह 10.30 बजे की है. घायल को फिलहाल चाईबासा के एक निजी क्लिनिक में भरती कराया गया है. पिकअप वैन को पुलिस ने जब्त कर लिया है. पिकअप वैन बिना नंबर प्लेट की थी. मामले में अभी तक किसी पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. घटना स्थल पर एसडीपीओ बी कुल्लू भी पहुंचे थे.