तीन घंटे कब्जे में रहे छात्र-छात्रा

नदी तट पर रात के समय आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गये स्कूली बच्चे चाईबासा : कुजू नदी तट के बालू पर आपत्तिजनक स्थिति में रविवार शाम देखे गये स्कूल के छात्र-छात्र को ग्रामीणों ने अपने कब्जे में ले लिया. ग्रामीण ने तीन घंटे तक छात्र-छात्र को अपने कब्जे में रखा. ग्रामीणों के कब्जे में छात्र-छात्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 6:13 AM
नदी तट पर रात के समय आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गये स्कूली बच्चे
चाईबासा : कुजू नदी तट के बालू पर आपत्तिजनक स्थिति में रविवार शाम देखे गये स्कूल के छात्र-छात्र को ग्रामीणों ने अपने कब्जे में ले लिया. ग्रामीण ने तीन घंटे तक छात्र-छात्र को अपने कब्जे में रखा. ग्रामीणों के कब्जे में छात्र-छात्र के होने की सूचना से शहर के लोग घंटों परेशान रहे.
ग्रामीण अभिभावकों को बुलाने की मांग पर अड़े थे. इसे लेकर लगभग तीन घंटे तक कशमकश चलती रही. बाद में दोनों बच्चों के अभिभावकों के पहुंचने पर बच्चों को ग्रामीणों ने रात लगभग दस बजे चेतावनी देकर छोड़ा. दोनों बच्चे शाम सात बजे से दस बजे तक ग्रामीणों के कब्जे में रहे.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि टाटा रोड पर स्थित एक स्कूल के 11 व 12वीं कक्षा में पड़ने वाले छात्र-छात्राएं रविवार शाम लगभग सात बजे कुजू नदी के तट पर चले गये थे. यहां ग्रामीणों ने उन्हें आपत्तिजनक हरकत करते हुए पकड़ लिया. छात्र-छात्राओं ने पहले दोस्तों की मदद से ग्रामीणों चंगुल से रिहाई का प्रयास किया. फोन पर सूचना मिलने के बाद दोस्त कुजू गांव तक पहुंचे भी लेकिन लेकिन ग्रामीणों का उग्र रूप देखकर उन्होंनें चुपके से खिसकने में ही भलाई समझी. कोई रास्ता नहीं दिखने के बाद रात लगभग आठ बजे छात्र-छात्र ने अभिभावकों को फोन पर पूरी घटना की सूचना दी. इसके बाद अभिभावकों ने बच्चों की रिहाई के लिए पुलिस व अन्य लोगों से सहयोग मांगा.
हालांकि ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दी थी कि अभिभावक अकेले ही आयेंगे. इसे देखते हुए पुलिस व अन्य लोग कुजू से पहले रुक गये. घटनास्थल पहुंचे अभिभावकों को ग्रामीणों ने उनके बच्चों की करतूत से अवगत कराया. बच्चों पर लगाम रखने के नसीहत दी और अभिभावकों को भी फटकार लगायी. इसके बाद बच्चों को उनके हवाले कर दिया. इस घटना को लेकर रात तक पुलिस परेशान रही. परिजनों द्वारा कोई लिखित शिकायत पुलिस ने नहीं दर्ज की गयी है.

Next Article

Exit mobile version