बंद कराया मुख्य सड़क निर्माण कार्य

चक्रधरपुर : विधायक शशि भूषण सामाड ने चक्रधरपुर- गोइलकेरा मुख्य मार्ग निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में सड़क निर्माण कार्य में निमA स्तर की सामग्रियों का उपयोग किया जा रहा था. जिसे देख कर विधायक श्री सामाड मजदूरों पर भड़के व सड़क निर्माण कार्य बंद करने का आदेश दिया. सामग्रियों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 6:21 AM
चक्रधरपुर : विधायक शशि भूषण सामाड ने चक्रधरपुर- गोइलकेरा मुख्य मार्ग निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में सड़क निर्माण कार्य में निमA स्तर की सामग्रियों का उपयोग किया जा रहा था. जिसे देख कर विधायक श्री सामाड मजदूरों पर भड़के व सड़क निर्माण कार्य बंद करने का आदेश दिया. सामग्रियों का सैंपल लिया गया. उक्त सेंपल को जांच के लिए चाईबासा भेजा जायेगा.
श्री सामड ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में साउथ इस्ट कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा क्रेशर जीएसबी के बदले नेचुरल जीएसबी डाला जा रहा है. जिसमें नदी का बालू, मिट्टी मोरुम आदि मिला है. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में निमAस्तर की सामग्रियों का उपयोग की जांच के लिए विधानसभा में प्रश्न उठाया जायेगा. श्री सामाड ने कहा कि चक्रधरपुर-गोइलकेरा को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क है. पूर्व में भी मुंबई के कंस्ट्रक्शन द्वारा सड़क का निर्माण कराया गया. परंतु सड़क कुछ ही वर्ष में जजर्र हो गयी. श्री सामाड ने कहा कि निर्माण कार्य बेहतर होना चाहिए. मौके पर निजी सचिव गोपी चाकी, दिनेश जेना, जय जगन्नाथ प्रधान आदि शामिल थे.