बालजोड़ी स्कूल में ताला तोड़कर चोरी
चाईबासा : चोरों ने प्राथमिक विद्यालय बालजोड़ी का ताला तोड़कर स्कूल से हजारों रुपये मूल्य का सामान चोरी कर लिया. केनपोसी निवासी प्राचार्या किरण कुमारी शर्मा की शिकायत पर हाटगम्हरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राचार्या के अनुसार 21 मार्च की दोपहर ढ़ाई बजे स्कूल बंद कर वे घर चली आयी थी. 22 […]
चाईबासा : चोरों ने प्राथमिक विद्यालय बालजोड़ी का ताला तोड़कर स्कूल से हजारों रुपये मूल्य का सामान चोरी कर लिया. केनपोसी निवासी प्राचार्या किरण कुमारी शर्मा की शिकायत पर हाटगम्हरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राचार्या के अनुसार 21 मार्च की दोपहर ढ़ाई बजे स्कूल बंद कर वे घर चली आयी थी.
22 मार्च की दोपहर उन्हें संयोजिका हेल्मा गागराई ने फोन पर स्कूल में चोरी होने की जानकारी दी. स्कूल पहुंचने पर पाया कि पाकशाला समेत तीन कमरों का ताला टूटा है. स्कूल में रखा 8 कुर्सी, 75 किलो चावल, एक हांडी, तीन बाल्टी, 40 बड़ी थाली व 40 छोटी थाली, एक कुकर, 20 ग्लास, 2 करछुल व दाल, तेल, मसाला व 2 लीटर तेल चोरी हो गया है. चोरी गये सामान की कीमत 22 हजार रुपये के करीब बतायी जा रही.