माताएं-बहनें सुरक्षित तो, हमारा देश भी सुरक्षित

चाईबासा : भारतीय महिलाओं को कौशल्या जैसी प्रिय, पुनीत व पतिव्रता बनना चाहिए. लोक सुंदर बहू की जगह घर में सुशील कन्या लाये. पिल्लई हॉल मैदान में आयोजित नौ दिवसीय रामचरित मानस कथा में जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी दिव्यानंद जी यह बात लोगों को बतायी. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि बॉलीवुड अभिनेत्री आज उद्योगपति से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 6:23 AM
चाईबासा : भारतीय महिलाओं को कौशल्या जैसी प्रिय, पुनीत व पतिव्रता बनना चाहिए. लोक सुंदर बहू की जगह घर में सुशील कन्या लाये. पिल्लई हॉल मैदान में आयोजित नौ दिवसीय रामचरित मानस कथा में जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी दिव्यानंद जी यह बात लोगों को बतायी. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि बॉलीवुड अभिनेत्री आज उद्योगपति से शादी करती है और बाद में तलाक ले लेती है. लेकिन विश्व शुद्ध रक्त सिर्फ भारत में मिलता है.
जब तक भारत में माताएं व बहनें सुरक्षित है, तब तक हमारा भारत देश भी सुरक्षित है. उन्होंने भारतीय पुरुषों को धर्म, धुरंधर, गुण, निधि, ज्ञानी, भक्ति परायण, मति, सरल वाणी वाला बनने की बात कही. कथा में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version