एसीसी अफसर व ग्रामीणों की मारपीट में दो प्राथमिकी

चाईबासा : एसीसी के राजंका माइंस में पदाधिकारी व ग्रामीणों के बीच मारपीट में टोंटो थाना में दो मामले दर्ज कराये गये है. ग्रामीणों की ओर से लक्ष्मी हेस्सा ने शिकायत में बताया है कि 23 मार्च की दोपहर खदान गये ग्रामीणों के साथ वाई कुमार, विश्वजीत दोराईबुरू, छोटा महंती, श्री शर्मा, श्री ठाकुर, अजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 1:28 AM
चाईबासा : एसीसी के राजंका माइंस में पदाधिकारी व ग्रामीणों के बीच मारपीट में टोंटो थाना में दो मामले दर्ज कराये गये है.
ग्रामीणों की ओर से लक्ष्मी हेस्सा ने शिकायत में बताया है कि 23 मार्च की दोपहर खदान गये ग्रामीणों के साथ वाई कुमार, विश्वजीत दोराईबुरू, छोटा महंती, श्री शर्मा, श्री ठाकुर, अजय कौर, संजय सोनी, राजन सिंह गोड़सरा व एसआइएस सुरक्षा कर्मचारियों मारपीट की.
वहीं दूसरी ओर एससीसी कर्मचारी राजन कुमार सिंह ने दर्ज शिकायत में बताया है कि काम चलने के दौरान खदान में पांडू गोड़सोरे के नेतृत्व में कोशल गोड़सरा, कमल गोड़सरा, जगुवा गोड़सरा, विभिषण गोड़सरा, गुरुचरण लागुरी, विष्णु गोड़सरा समेत 20 से 25 ग्रामीण पारंपरिक हथियार के साथ घुस आये और हमला बोल दिया. इसमें यतेंद्र कुमार का सिर फट गया .

Next Article

Exit mobile version