केयू : मानकों का पालन नहीं करने पर हटाये गये नीड बेस्ड 37 शिक्षक
चाईबासा : विश्वविद्यालय प्रशासन ने शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण
प्रतिनिधि, चाईबासा कोल्हान विश्वविद्यालय (केयू) के 143 नीड बेस्ड असिस्टेंट शिक्षकों में से 37 को शिक्षण कार्य से विश्वविद्यालय प्रशासन ने मुक्त कर दिया है. इससे संबंधित अब उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गयी थी. नीड बेस्ड शिक्षकों के लिए निर्धारित मानकों का पालन नहीं कर शिक्षण कार्य करने के कारण उनपर ये कार्रवाई की गयी है. केयू सूत्रों के अनुसार, इन शिक्षकों के कागजातों की जांच के लिए बनी कमेटी ने जांचोपरांत अपना जवाब सीलबंद लिफाफे में विश्वविद्यालय प्रशासन को उपलब्ध करा दिया है. इसकी बारिकी से विश्लेषण के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा यह कदम उठाया गया है. बताया जा रहा है कि स्पष्टीकरण के जवाब से राजभवन को अवगत कराया जाएगा. वहां से प्राप्त निर्देश के आलोक में विश्वविद्यालय प्रशासन अगली कार्रवाई करेगी. केयू के अलग-अलग कॉलेज समेत विश्वविद्यालय के पीजी विभागों में नीड बेस्ड शिक्षक अपनी सेवा प्रदान कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है