गुदड़ी में नक्सलियों ने की दो की हत्या

सोनुवा/गोइलकेरा : सोनुवा थाना अंतर्गत गुदड़ी बाजार के समीप नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की गला रेत कर हत्या कर दी़ घटना बीती रात की बतायी जा रही है़ जानकारी के अनुसार बुधवार की रात गुदड़ी बाजार समीप माओवदियों का दस्ता पहुंचा . इसके बाद माओवादी गुदड़ी निवासी लखन मल्लाह (45) व राजगांव निवासी जयमती बारजो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 6:48 AM
सोनुवा/गोइलकेरा : सोनुवा थाना अंतर्गत गुदड़ी बाजार के समीप नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की गला रेत कर हत्या कर दी़ घटना बीती रात की बतायी जा रही है़ जानकारी के अनुसार बुधवार की रात गुदड़ी बाजार समीप माओवदियों का दस्ता पहुंचा . इसके बाद माओवादी गुदड़ी निवासी लखन मल्लाह (45) व राजगांव निवासी जयमती बारजो (22) को अपने साथ ले गय़े सुबह ग्रामीणों ने दोनों का शव बाजार के समीप पाया.़ घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है़
सूत्रों के अनुसार नक्सलियों ने उक्त ग्रामीणों की हत्या पीएलएफआइ समर्थक का आरोप लगाकर किया है़ समाचार लिखे जाने तक पुलिस को हत्या की सूचना मिलने के बाद शव को सोनुवा लाने का प्रयास किया जा रहा था़
पीएलएफआइ समर्थक होने का आरोप लगा कर की गयी हत्या : एसपी
पश्चिम सिंहभूम के एसपी डॉ माइकल राज एस ने कहा कि पीएलएफआइ के समर्थक होने के आरोप में नक्सलियों ने गुदड़ी में लखन मल्लाह व जयमती बारजो की हत्या कर दी है. हालांकि दोनों के पुराने पीएलएफआइ सदस्य होने की बात सामने नहीं आयी है.

Next Article

Exit mobile version