लगा बजरंगबली का जयकारा

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के 28 लाइसेंसी अखाड़ा समिति द्वारा अपने मंदिर व अखाड़ा स्थलों से शांतिपूर्वक जुलूस निकाला गया. जुलूस में अखाड़ा समितियों के सदस्यों ने कई हैरतअंगेज करतब दिखाये. वहीं मंदिरों से भगवान राम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान की झांकियां निकाली गयी. जुलूस में बजरंग बली के जय-जयकार से गुंजायमान होता रहा. जिसे देखने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 8:44 AM
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के 28 लाइसेंसी अखाड़ा समिति द्वारा अपने मंदिर व अखाड़ा स्थलों से शांतिपूर्वक जुलूस निकाला गया. जुलूस में अखाड़ा समितियों के सदस्यों ने कई हैरतअंगेज करतब दिखाये. वहीं मंदिरों से भगवान राम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान की झांकियां निकाली गयी. जुलूस में बजरंग बली के जय-जयकार से गुंजायमान होता रहा.
जिसे देखने के लिये हजरों की संख्या में श्रद्धालु पवन चौक पहुंचे. पवन चौक में प्रशासन द्वारा नियंत्रण कक्ष बनाया गया था. अनुमंडल पदाधिकारी रवि शंकर शुक्ला, दंडाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा, सीओ नीतू कुमारी, बीडीओ समीर रेनियर खलको आदि नियंत्रण कक्ष में मौजूद रह कर सभी आखाड़ा समितियों को नियंत्रण करते रहे. ध्वनि विस्तारक यंत्र से विधि व्यवस्था को बनाये रखने की अपील की गयी. भारी भीड़ के कारण सड़कों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. भीड़ को नियंत्रित करने के लिये प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
भक्ति संगीत से गूंज उठा बजरंगबली मंदिर. रामनवमी पर शहर के सभी हनुमान मंदिरों में भजन व गीत संगीत से गूंज उठा. सुबह से सभी बजरंगबली के मंदिरों में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की. वहीं सैकड़ों श्रद्धालुओं ने घरों में पूजा-अर्चना कर घरों में बजरंग बली का झंडा लगाया.
सड़कों पर भारी वाहनों पर लगी थी रोक. अखाड़ा जुलूस निकलने से पहले पोटका व आसनतलिया तक सड़क मार्ग में भारी वाहनों पर रोक लगा दी गयी थी. जिसके उपरांत अखाड़ा समितियों को शांतिपूर्वक जुलूस निकालने की अपील की गयी. जुलूस शांतिपूर्ण बनाने के लिये चक्रधरपुर पुलिस के सैकड़ों जवानों को प्रतिनियिुक्त किया गया था. सभी अखाड़ों में पुलिस बलों की गश्ती के साथ जुलूस निकाला गया. चक्रधरपुर थाना के निर्देशानुसार सभी अखाड़ा समिति निर्धारित समय पर जुलूस निकल कर पवन चौक तक पहुंचे.
मंदिरों में हनुमान को पूजा
चक्रधरपुर : रामनवमी के मौके पर शहर व ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों में भगवान पवन पुत्र हनुमान की पूजा भक्ति व श्रद्धा के साथ हुई. रामनवमी को लेकर बाजार में सुबह से ही गहमा-गहमी रही. झंडा, बांस की लाठी व पूजन सामग्री की जम कर खरीद बिक्री हुई. दंदासाई वार्ड संख्या चार हनुमान मंदिर, चांदमारी, कारमेल स्कूल हनुमान मंदिर, झुमका मोहल्ला, पुरानी बस्ती, गुदड़ी बाजार, आरइ कॉलोनी, पोटका, हरिजन बस्ती, पंप रोड समेत अन्य हनुमान के मंदिरों में पूजा-अर्चना हुई.

Next Article

Exit mobile version