कोल्हान विवि से सुरक्षा हटायी
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय की सुरक्षा में तैनात जवानों को परिसर से हटा दिया गया है. एसपी के आदेश पर यह निर्णय लिया गया. सुरक्षाकर्मियों को हटाये जाने से नाराज कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने राज्यपाल सह कुलाधिपति को पत्र लिख कर मामले की जानकारी दी है. परीक्षा नियंत्रक पर हमले के बाद विश्वविद्यालय परिसर […]
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय की सुरक्षा में तैनात जवानों को परिसर से हटा दिया गया है. एसपी के आदेश पर यह निर्णय लिया गया. सुरक्षाकर्मियों को हटाये जाने से नाराज कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने राज्यपाल सह कुलाधिपति को पत्र लिख कर मामले की जानकारी दी है.
परीक्षा नियंत्रक पर हमले के बाद विश्वविद्यालय परिसर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला पुलिस के कुल चार जवानों की तैनाती परिसर में की गयी थी. एसपी ने विवि में सुरक्षा की जरूरत नहीं मानते हुए जवानों को हटाने का अचानक आदेश दिया. इसके बाद सोमवार से परिसर से जवानों को हटा दिया गया. जवानों के हटाने का विवि प्रशासन ने यह कहकर विरोध जताया है कि अक्सर यहां प्रदर्शन व हंगामा होता रहता है.