प्रेमिका हेलेन की चाहत में अकेले रोंगो आया था जॉनसन
मनोहरपुर : दिसंबर माह में जेल से फरार होने के बाद जॉनसन गंझु विगत एक सप्ताह से अपनी कथित प्रेमिका हेलेन से मिलने की चाहत में आया था. बीच-बीच में जॉनसन रोंगो गांव आता जाता था. बताया जाता है कि विगत रात 10 बजे वह गांव पहुंच कर अपनी प्रेमिका को खोज रहा था. प्रेमिका […]
मनोहरपुर : दिसंबर माह में जेल से फरार होने के बाद जॉनसन गंझु विगत एक सप्ताह से अपनी कथित प्रेमिका हेलेन से मिलने की चाहत में आया था. बीच-बीच में जॉनसन रोंगो गांव आता जाता था. बताया जाता है कि विगत रात 10 बजे वह गांव पहुंच कर अपनी प्रेमिका को खोज रहा था. प्रेमिका का पता नहीं चलने पर उसने खिन्न होकर रात में फायरिंग की.
जिसके बाद अज्ञात लोगों ने जॉनसन को तीर मार घायल किया. फिर चेहरे व सिर को पत्थर से कुचल कर जान ले ली. मालूम हो कि पिछले साल रोंगो गांव से हेलेन चेरोवा नामक एक महिला नक्सली को चार लाख रुपये नकद राशि व माउजर के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, जो अब जमानत पर है. उसी से मिलने की चाहत में जॉनसन को अपनी जान गंवानी पड़ी.