मझगांव/हाटगम्हरिया : पत्नी के साथ लापता पति के शव को कुमारडुंगी पुलिस ने गुड़ासाही गांव के नदी किनारे झाड़ी से बरामद कर लिया है. जबकि लापता पत्नी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
घटना के संबंध में मिली सूचना के मुताबिक कुमारडुंगी थाना अंतर्गत गुड़ासाही गांव के गाड़ासाही टोला निवासी दीनु बागे तथा उसकी पत्नी बुधनी बुधवार की रात से लापता थी. घटना की जानकारी होने पर दीनु के भाई मुछिया ने रविवार को इसकी शिकायत थाने में दर्ज करायी थी.
आज पुलिस ने दीनु का शव नदी किनारे से बरामद कर लिया था. जबकि उसकी पत्नी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच के बाद मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा.